Friday, November 30, 2012

गोड मस्ट बी फनी या गोड मस्ट बी क्रेजी



गोड मस्ट बी फनी 
या गोड मस्ट बी क्रेजी
एक पिक्चर का 
टाईटिल हो सकता है
कुछ ऎसा ही याद आता है
वह मजाक करता है
मुझे हरदम 
खुश रहने को कहता है
बात बात पर मेरी 
खुशियों के गुब्बारों को 
फोड़ देता है
कहता है अब 
ताली बजाओ
जो खो गया उस 
गम को भूल जाओ
ये चारों तरफ सभी के
कुछ बाजीगर घूमते हैं
ऊपर से भरते हैं
नीचे से सुराख करते हैं
कहीं आसमान पर 
बिठाने की 
बात होती है
कहीं पहले ही 
जमीन पर 
उतारने की कोशिश
ये चारों तरफ अनेकों
मकान महल
क्या अपने हैं
इनसे कभी वो रिश्ता
जुड़ता ही नहीं
सपनो का फैयरी होम
इनमें कभी दिखता ही नहीं
फिर भी सफर तो 
तय करना ही है
इक टिमटिमाता दिया
हथेली पर धरना ही है
इधर जंगल के 
कानून हैं हर तरफ
ऊपर से अहिंसा 
भीतर हिंसा है 
हर तरफ
शेर बूढा़ हो गया
कौन उस पर दया
करता है
सब कुछ विरोधाभासी
किस तरह संभव 
हो सकता है
तुम हमसे मजाक 
करता है गोड
क्यों हमसे मजाक करता है
नैवर्दिलैस 
गोड मस्ट बी समथिंग
क्रेजी और फनी
कुछ तो बनता ही है
बेशक ये एक फिल्म का
हिस्सा है !

No comments:

Post a Comment